पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा का चुनाव (Assembly Election) के लिए पहली वोटिंग (Voting) आज शुरू हो चुकी है. आज मिजोरम (Mizoram Election 2023) की सभी 40 सीटों और छत्तीसगढ़ (CG Election 2023) के पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान जारी है. मिजोरम (Mizoram) की सभी सीटों के लिए राज्य के साढ़े आठ लाख से ज्यादा मतदाता 174 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिसकी शुरुआत मतदाता केंद्रों में सुबह से देखी जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी पहले चरण में (Chhattisgarh Election 2023) 20 विधानसभा सीटों (Assembly Seat) के लिए राज्य के 40 लाख से ज्यादा वहां के 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने सुबह से वोटिंग सेंटर पर पहुंचने लगे हैं. वोटिंग का ये सिलसिला आज शाम तक चलेगा. बहरहाल, कांग्रेस के मंत्री कवासी लखमा ( Kawasi Lakhma ) और BJP उम्मीदवार केदार कश्यप ( Kedar Nath Kashyap ) ने वोट डालकर अपनी बात रखी, क्या कुछ बोले दोनों नेता वीडियो में जानें विस्तार से.
mizoram election 2023,mizoram election,mizoram assembly election 2023,mizoram elections 2023,mizoram,mizoram election 2023 date,assembly election 2023,election 2023,mizoram election 2023 opinion poll,chhattisgarh assembly election 2023,chhattisgarh elections 2023,assembly election 2023,election 2023,cg election 2023,मिजोरम चुनाव, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज, kawasi lakhma, kedar kashyap,
#mizoramelection2023 #chhattisgarhelections2023 #BhupeshBaghel #assemblyelection2023
~HT.97~PR.250~ED.107~